लाइव सिटीज, पटना: चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य भर के 5353 अभ्यर्थियों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद कक्ष में आयोजित समारोह में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 4835 विद्यालय लिपिक तथा 518 विद्यालय परिचारी की नियुक्ति की गई.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर दोनों उपमुख्यमंत्रियों के हाथों भी नियुक्ति पत्र वितरित करवाए गए.
बिहार सरकार ने वर्ष 2006 से शिक्षा विभाग के तहत मृत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की थी. पहले इन्हें शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाता था, लेकिन आवश्यक योग्यताओं की कमी के चलते यह प्रणाली संशोधित की गई.