HomeBiharबिहार में नए तरीके से वोटों की चोरी, नवादा में चुनाव आयोग...

बिहार में नए तरीके से वोटों की चोरी, नवादा में चुनाव आयोग पर बरसे राहुल गांधी, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, नवादा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का मंगलवार को तीसरा दिन है। राहुल ने नवादा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में लाखों लोग हैं, जिनका वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग में पार्टनरशिप है। संविधान सभी को अधिकार देता है, जिसे पीएम मोदी और अमित शाह छीन रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में एक करोड़ वोटों की चोरी हुई। चुनाव आयोग नहीं बता रहा कि ये लोग कौन हैं। अब बिहार में नए तरीके से चोरी हो रही है, जिसे हम नहीं होने देंगे।

राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा और चुनाव आयोग को जब तक झुकाएंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। राहुल-तेजस्वी की यात्रा सुबह करीब 11.15 बजे नवादा पहुंची। यहां उन्होंने काशीचक के निवासी सुबोध सिंह से मुलाकात की। सुबोध का नाम एसआईआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से काट दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments