लाइव सिटीज, गया: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आज तीसरा दिन है. राहुल गांधी गया जिले के रसलपुर गांव से नवादा के लिए रवाना हो गए हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि “यात्रा को लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है. लोग समझ रहे हैं कि कैसे भाजपा वालों ने पहले चुनाव आयोग की चोरी की और अब वोटों की चोरी की जा रही है. जनता जागरूक है. बिहार से लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा.
आपको बता दें कि लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में अपनी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन की शुरुआत गया से की है. वो वजीरगंज प्रखंड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. राहुल गांधी ने रसलपुर के हाई स्कूल में बने कैंप में रात गुजारी थी.