HomeBiharदेश और बिहार को लूटने वाले अब साथ मिलकर यात्रा पर निकले...

देश और बिहार को लूटने वाले अब साथ मिलकर यात्रा पर निकले हैं : मंत्री नितिन नवीन

लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने राहुल गांधी और लालू यादव के हालिया बयानों पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो दल अपने परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति से जनता का विश्वास खो चुके हैं, वे अब संविधान की दुहाई देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव हो या लालू प्रसाद यादव, इन सबको अब समझ में आ गया है कि बिहार में इनकी दाल गलने वाली नहीं है। चाहे ये कितनी भी यात्राएँ कर लें, कितनी भी सभाएँ कर लें, जनता ने तय कर लिया है कि अब इनके बहकावे में नहीं आना है। राहुल गांधी का यह बिहार दौरा साफ़ तौर पर गठबंधन के डर को दर्शाता है। उन्हें भी यह समझ आ गया है कि बिहार की जनता उनके झूठ और अफवाहों में फँसने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि एक ने देश को लूटा और एक ने बिहार को, और आज दोनों मिलकर बिहार में यात्रा कर रहे हैं। यह केवल सत्ता की भूख और अपनी राजनीतिक जमीन बचाने की बेताब कोशिश है।

उन्होंने कहा कि ये जो भी आरोप चुनाव आयोग और बीजेपी को लेकर लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं। असलियत यह है कि हार के डर से ये नेता अब चुनाव प्रक्रिया और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर अपनी राजनीतिक जमीन बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

नितिन नवीन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जिनके राज में बिहार भ्रष्टाचार, जंगलराज और अपराध का गढ़ बन गया था, वे अब “भाजपा हटाओ” का नारा लगाकर जनता को फिर से गुमराह करना चाहते हैं। लेकिन बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और NDA की सरकार ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों और किसानों के लिए ऐतिहासिक योजनाएं लागू की हैं, चाहे वो मुफ्त राशन हो, आवास योजना हो, शौचालय निर्माण हो या सड़क और बुनियादी ढांचे का विकास।

उन्होंने कहा कि NDA की सरकार गरीबों को सशक्त बना रही है, जबकि कांग्रेस-राजद गठबंधन सिर्फ झूठे वादों और जातिगत राजनीति के सहारे अपनी डूबी हुई नैया पार करना चाहता है। बिहार की जनता अब ठान चुकी है कि वह “भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति” करने वालों को कभी वापस सत्ता में आने नहीं देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments