लाइव सिटीज, पटना: पटना में STET, BTET और लाइब्रेरियन की परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थियों पर सोमवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना कॉलेज परिसर से CM हाउस घेराव के लिए निकले थे।
कैंडिडेट्स भिखना पहाड़ी, खेतान मार्केट, जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचे। यहां से CM हाउस जाने का प्लान था। इससे पहले पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर अभ्यर्थियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोका था। वाटर कैनन की गाड़ी भी बुलाई गई थी।
कैंडिडेट्स बैरिकेडिंग पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वो यहां से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ा।इधर, लाठीचार्ज से पहले बातचीत के लिए छात्र नेता खुशबू पाठक समेत 5 लोगों को CM हाउस ले जाया गया है। प्रदर्शन के बीच मजिस्ट्रेट एमएच खान मौके पर पहुंचे। कैंडिडेट ने उनके पैर पकड़कर कहा- मुख्यमंत्री जी से मिलवा दीजिए सर।