लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का एरियल सर्वे किया है. सीएम ने गंगा नदी के किनारे वालों जिलों का हवाई सर्वे किया और बाढ़ की क्या स्थिति है, इसका जायजा लिया है. बिहार में अभी पटना सहित 10 जिले के 26 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों में बड़े पैमाने पर राहत का कार्य चल रहा है.
नीतीश कुमार ने गंगा नदी के किनारे बाढ़ से प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया. उन्होंने पटना से लेकर भागलपुर तक के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री सचिवालय के पदाधिकारी मौजूद रहे. सीएम ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को ही बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे करने वाले थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री और आला अधिकारियों के साथ बैठक जरूर की थी और दिशा निर्देश दिया था. बाढ़ प्रभावित परिवारों को अनुग्रहित राहत राशि जल्द देने का निर्देश भी दिया था. साथ ही अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए भी कहा था.
नेपाल और पड़ोसी राज्यों में हुई अत्यधिक बारिश और बिहार में भी मानसून की सक्रियता के कारण बाढ़ की स्थिति बनी है. गंगा के किनारे के 10 जिले भोजपुरी, पटना, सारण, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार बाढ़ से प्रभावित हैं. खासकर दियारा इलाके के लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ी हुई है. बड़ी संख्या में लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन भी कर गए हैं.