लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से इंडिया गठबंधन के नेताओं को दी गई डिनर में शामिल होने के बाद पटना पहुंचे उन्होंने कहा कि जो हालात देश में चल रहे हैं वोट की चोरी हो रही है। अगर ऐसा ही करना है तो देश में चुनाव कराने का क्या मतलब है। चुनाव में पैसा बहुत खर्च होता है। यह किसी नेता का पैसा नहीं है। यह जनता का पैसा है।
मुकेश सहनी ने कहा कि डिनर के दौरान हम लोगों को बताया गया कि किस तरीके से वोट की चोरी हो रही है। राहुल गांधी ने बड़े खुले तरीके से कहा कि कहीं ना कहीं चुनाव आयोग जिस तरीके से कम कर रहा है और भाजपा के दबाव में काम कर रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीतामढ़ी आने और मां सीता के मंदिर के शिलान्यास पर मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार आएं ठीक है। बिहार मोक्ष की धरती है, आना चाहिए, लेकिन कहीं ना कहीं उनको यह भी बताना चाहिए कि जिस महाराष्ट्र में उनकी सरकार है, वहां सीतामढ़ी की बेटी के साथ क्या हुआ। उन्हें मराठी बोलने के लिए प्रताड़ित किया गया, लेकिन उस समय अमित शाह कहां थे। उसपर भी उनको बोलना चाहिए।