लाइव सिटीज, बक्सर : बक्सर में गंगा का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. दरअसल गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 28.77 सेमी ऊपर पहुंच गया है. जिससे दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ऐसे में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही गांवों का मुख्य पथ से संपर्क भी टूट गया है.
बाढ़ नियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होगी. जिसके कारण गंगा के तटवर्तीय इलाकों में रहने वाले लोग डर गए हैं. बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों से प्रशासन ने बीमार और गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर निकालना शुरू कर दिया है. वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारी सभी क्षेत्रों में निगरानी कर रहे हैं.
बता दें कि चौसा प्रखंड के बनारपुर, बक्सर प्रखंड के जरिगंवा और गोबिनापुर, सिमरी प्रखंड के बेनी लाल के डेरा, तवकल राय के डेरा, श्रीकांत राय के डेरा, गंगौली, कोयलावीर बाबा के डेरा, दली के डेरा, लाल सिंह के डेरा, लक्ष्मीशंकर के डेरा और रामदास राय के डेरा गांव समेत दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. बनारपुर गांव में 5 फीट तक पानी जमा हो गया है. जिससे कई परिवार के लोग छतों पर रहने को मजबूर हैं.