लाइव सिटीज, भागलपुर: भागलपुर जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नवगछिया पुलिस जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार को दिनदहाड़े एक 26 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव का ही एक युवक महिला पर लंबे समय से अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गुस्से में आकर घर में घुसकर उसकी कनपटी पर गोली मार दी. गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया. परिजनों ने दावा किया कि उन्होंने आरोपी से हथियार भी छीन लिया था, लेकिन वह भीड़ से छूटकर भागने में सफल रहा.
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.घटना की सूचना पाकर गोपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है.