लाइव सिटीज, पटना: पटना में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश ने शहरवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है. वीवीआईपी इलाके में भी जलजमाव की स्थिति बन गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का सरकारी आवास भी पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. इसके अलावा सचिवालय से लेकर विधानसभा परिसर तक कई सरकारी दफ्तरों में भी पानी घुस गया है.
पटना पानी-पानी हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. आम आदमी तो त्राहिमाम कर ही रहा है, लेकिन अब खास लोग भी परेशान हैं. वीवीआईपी इलाकों में जबरदस्त जलजमाव का नजारा है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के सरकारी आवास में भी पानी भर गया है. जलनिकासी के लिए नगर निगम के कर्मचारियों के पसीने छूट रहे हैं.
बीती रात करीब 11 बजे से बारिश शुरू हुई जो सुबह 11 बजे तक बिना रुके जारी रही. इस लगातार बारिश ने पटना को जलमग्न कर दिया है. कई मंत्रियों और विधायकों के सरकारी आवासों में भी पानी घुस गया है. नगर निगम के अधिकारी कई घंटे की मशक्कत के बाद जलनिकासी में जुटे हैं. उपमुख्यमंत्री के केयरटेकर ने इसे कुदरत का खेल बताया और कहा कि बारिश में जलजमाव होना स्वाभाविक है. नगर निगम के लोग प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही पानी निकाला जाएगा.