लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सत्र खत्म होने से ठीक एक दिन पहले सदन के अंदर बवाल खड़ा हो गया और मारपीट की नौबत आ गई. दोनों ओर से विधायक वेल में पहुंच गए और हाथापाई पर उतारू हो गए. हालांकि मार्शल के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. इस बीच तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा से बाहर निकलकर पत्रकारों से बात की और कहा कि सदन के अंदर उन्हें मां-बहन की गाली दी गई है. उन्होंने कहा कि कल उपमुख्यमंत्री गाली दे रहे थे, आज इनके चेले (विधायक) गाली दे रहे हैं. आज हम मुद्दे की बात कर रहे थे लेकिन सच सुनने की हिम्मत भाजपा नेताओं में नहीं रह गई है. पहली बार देखा गया कि सत्ता पक्ष के लोग ही सदन में हंगामा कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि तरैया से बीजेपी विधायक जनक सिंह ने उनको सदन के अंदर मां-बहन की गाली दी. उन्होंने कहा कि एक बार नहीं, बल्कि कई बार बीजेपी विधायक ने भद्दी-भद्दी गालियां दी लेकिन डिप्टी सीएम से लेकर किसी भी विधायक-मंत्री ने उनको नहीं रोका.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब उप-मुख्यमंत्री ही ऐसा हो तो उनके सदस्य से क्या उम्मीद की जा सकती है. वहीं सम्राट चौधरी पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी किसी को कोई अपशब्द नहीं बोला है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के पास तो गाली की डिक्शनरी है, उसी में देखकर बताएं कि मैंने कौन सी गाली दी है.