HomeBiharकूद-कूद कर बोलना... SIR पर बिहार विधानसभा में फिर भिड़े तेजस्वी और...

कूद-कूद कर बोलना… SIR पर बिहार विधानसभा में फिर भिड़े तेजस्वी और सम्राट चौधरी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस लगातार जारी है. बुधवार को तेजस्वी की सीएम नीतीश कुमार के साथ तीखी बहस हुई थी. आज आरजेडी नेता की डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से नोकझोंक हो गई. तेजस्वी यादव ने सदन में सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि उनको सिर्फ कूद-कूद कर बोलना आता है. तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि क्या सिर्फ तुम ही कूद कर बोल सकते हो.

बता दें कि विधानसभा में एसआईआर पर चर्चा हो रही थी. सम्राट चौधरी सदन में कह रहे थे कि SIR के माध्यम से बार-बार सवाल उठ रहे है. 1992 में इसी सदन में लालू यादव ने कहा था घुसपैठियों को बिहार से बाहर ले जाना है. 2005 में ममता बनर्जी ने भी इस तरह का बयान दिया था.

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार से बाहर गए 26 लाख लोगों को भी चिन्हित गया है. 2005 में बिहार में 11 प्रतिशत लोग बाहर जाते थे. आज की रिपोर्ट 2 प्रतिशत से नीचे चली गई है. वहीं तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगाया.

डिप्टी सीएम ने कहा कि यह इलेक्शन कमीशन की रिपोर्ट है. कल तक इसी सदन में नेता विरोधी दल कह रहे थे निर्वाचन आयोग प्रेस रिलीज नहीं करता है. सरकार ने स्पष्ट किया है किसी दलित , पिछड़ा , सवर्ण समाज किसी वैध का नाम नहीं कटेगा. उनके इस बयान पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि उनको सिर्फ कूद-कूदकर बोलना आता है. फिर सम्राट चौधरी भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी तेजस्वी पर पलटवार कर दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments