लाइव सिटीज, पटना: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन पर रोड़ेबाजी की गई. इस बार पश्चिम चंपारण जिले में वंदे भारत पर पत्थर फेंके गए. जानकारी के मुताबिक, पिछले 5 दिनों में यह तीसरी घटना है. दरअसल, पश्चिम चंपारण के चनपटिया स्टेशन के अप होम सिग्नल के पास रविवार रात को बदमाशों ने पत्थर फेंके. हालांकि, इस बार भी किसी तरह से अंदर बैठे यात्री बाल-बाल बच गए. लेकिन, इस घटना से रेलवे के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है.
इस बार अप ट्रेन पत्थरबाजी का शिकार हुई है. इससे पहले पाटलिपुत्र जाने वाली डाउन वंदे भारत पर रोड़ेबाजी की गई थी. वहीं, इस घटना के कारण वंदे भारत ट्रेन की खिड़की और गेट के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 26501 वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर लगने से सी-5 कोच का अगला दरवाजा और सी-4 कोच की सीट 30, 31 और 32 के सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. मामले में आरपीएफ की ओर से चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश राइस मिल बनकट वार्ड 11 के रहने वाले हैं. उनकी पहचान ऋतिक कुमार (21 वर्ष), हरीश कुमार (20 वर्ष), गोलू कुमार उर्फ अमित कुमार (18 वर्ष) और भोज पटेल (35 वर्ष) के रूप में हुई है. दरअसल, वंदे भारत ट्रेन पाटलिपुत्र से गोरखपुर जा रही थी. तभी पश्चिम चंपारण में यह घटना हुई. दर्ज किए गए एफआईआर में बताया गया कि, सभी बदमाश रात में रेलवे ट्रैक पर आकर पोल पर पत्थर से निशान लगा रहे थे. इसी दरम्यान वंदे भारत एक्सप्रेस पार कर रही थी. ऐसे में पत्थर शीशा से टकराया और टूट गया.