लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार का आज (20 जुलाई) जन्मदिन है. अपने 44वें जन्मदिन पर निशांत कुमार सुबह-सुबह पटना के महावीर मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. इस दौरान निशांत कुमार ने बिहार की जनता से एक बार फिर से उनके पिता यानी नीतीश कुमार को सीएम बनाने के लिए एनडीए को वोट करने की अपील की.
मीडिया से बातचीत करते हुए अपने पिताजी के विकास कार्यों को गिनवाया. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए पिता जी लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सारी जनता से अनुरोध है कि इलेक्शन निकट है आप सभी NDA को जितवाइए, पिताजी को CM बनाएं.
उधर निशांत कुमार के 44वें जन्मदिन पर राजधानी पटना में जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यालय के बाहर उनकी पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर धन्यवाद दिया गया है. इन पोस्टरों ने बिहार का सियासी पारा चढ़ा दिया है. इन पोस्टरों में लिखा है- बिहार की मांग, सुन लिए निशांत, बहुत बहुत धन्यवाद. इन पोस्टरों ने संकेत दिया कि निशांत कुमार जल्द ही राजनीति में कदम रख सकते हैं.
बता दें कि पहली बार नहीं है जब निशांत की राजनीति में आने की चर्चा छिड़ी हो. इससे पहले भी जेडीयू कार्यकर्ता ऐसी मांग करते रहे हैं. वहीं 2025 के विधानसभा चुनावों के नजदीक आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग तेज हो गई है.