HomeBiharबिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को एक और...

बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को एक और झटका, अब इस नेता ने छोड़ा जदयू

लाइव सिटीज, पटना: एक ओर बिहार चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार राज्यवासियों को नई-नई सौगातें दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर से उनकी पार्टी के पुराने सदस्य अपना इस्तीफा दे रहे हैं। जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र चौहान पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब पार्टी के एक और नेता ने अपना इस्तीफा दे दिया।

पूर्व विधान परिषद सदस्य विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थियों के अनुसार जदयू में मेरा रहना कठिन होता जा रहा है। इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।

पूर्व एमएलसी विनोद कुमार सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नाम लिखे पत्र में कहा कि आपके उच्च नैतिक मूल्य एवं सर्वजन कल्याण की विचारधारा से प्रेरित होकर मैं जदयू में शामिल हुआ। दल के हरेक संघर्ष में निरंतर साथ रहा। आपके नेतृत्व में ही मेरी आस्था रही है। पार्टी की स्थापना से लेकर जो शून्य से शीर्ष तक की यात्रा रही है, इसमें मैं भी सहभागी रहा हूं। इस अवधि में कई दौर आए। आपके नेतृत्व और निर्देश में मैं पार्टी कार्यकर्ता के रूप में मैं सक्रिय रहा। हम अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं कि इस अवधि में हमारे साथ निरंतर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments