HomeBiharचिराग पासवान के निशाने पर नीतीश सरकार, कहा - कितनी और हत्याओं...

चिराग पासवान के निशाने पर नीतीश सरकार, कहा – कितनी और हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे बिहारी?

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका और बालू व्यवसायी रमाकांत यादव की हत्या ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन तो हमलावर था ही, अब एनडीए के सहयोगी ही सवाल उठा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूछा है कि आखिर बिहारी कितनी और हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे?

चिराग पासवान ने भले ही अपने पोस्ट में बिहार पुलिस की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं लेकिन उनके निशाने पर राज्य की नीतीश सरकार भी है. चिराग लगातार आपराधिक घटनाओं के बाद गाहे-बगाहे कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते रहते हैं. अपनी रैली और पत्रकारों से बातचीत के दौरान वह कई बार कई चुके हैं कि कानून-व्यवस्था की जो हालत है, वह वाकई चिंताजनक है.

पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या पर भी चिराग ने खासी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि जिस तरह से बिहार में अपराध बढ़ा है और कानून-व्यवस्था जिस तरह से ध्वस्त हुई है, यह चिंता का विषय है. ऐसी जगह पर व्यापारी की हत्या कर दी गई, जो पटना का एक पॉश इलाका है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments