लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबाधाम जाने के दौरान पथ में एक कांवरिया की मौत हो गई. यह घटना टंगेश्वर के समीप की है. जानकारी मिली है कि कांवरिया की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
मृत कांवरिया की पहचान नवादा जिला के पचबट्टा गांव के राजापुर चौक निवासी साकेत बिहारी (57) के रूप में हुई है. वह दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. पत्नी व पुत्र सहित कुल चार लोगों का दल बाबाधाम की यात्रा पर साथ निकले थे. घटना को लेकर मृत कांवरिया के परिजनों व साथी कांवरियों में कोहराम मच गया.
परिजनों के अनुसार सुईया पहाड़ पार करने के बाद ही टंगेश्वर के समीप कांवरिया साकेत बिहारी को अचानक सीने में दर्द व चक्कर की शिकायत हुई. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सुईया स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचाया. फिर उन्हें ऑटो द्वारा रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया.