लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने शुक्रवार को राज्य के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 16 जुलाई से पूरे बिहार में भारी बारिश की संभावना है. मौसम में एक बार फिर से बदलाव होने से किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 16 जुलाई से पूरे राज्य में मानसून फिर से जोर पकड़ सकता है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से मानसूनी ट्रफ लाइन बिहार की तरफ शिफ्ट होगी. इसके सक्रिय होते ही सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
इस बार मानसून की धीमी गति से किसान परेशान हैं. जून के अंतिम हफ्ते और जुलाई के पहले दस दिनों में बारिश की कमी देखने को मिली है. खासकर धान की बुआई प्रभावित हुई है. खेतों में नमी की कमी के कारण रोपनी का काम रुका हुआ है. लेकिन अब मानसून की फिर से दस्तक की खबर से किसान खुश हैं.