HomeBiharगोपाल खेमका हत्याकांड पर PK ने सरकार को घेरा, लालू के राज...

गोपाल खेमका हत्याकांड पर PK ने सरकार को घेरा, लालू के राज में अपराधियों का तांडव था, तो नीतीश के राज में अधिकारियों का…

लाइव सिटीज, रोहतास: बिहार के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है. इस जघन्य वारदात से नाराज लोग नीतीश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, विपक्षी दल सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार बदलाव यात्रा के तहत रोहतास पहुंचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा हमला बोला है.

प्रशांत किशोर ने रोहतास जिले के नोखा में गोपाल खेमका हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि लालू राज में अपराधी बेलगाम थे, वहीं आज नीतीश राज में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और किसी से नहीं डरते. उनका कहना था कि जब शासन का डर खत्म हो जाए तो अराजकता फैलना तय है

प्रशांत किशोर ने कहा कि एक बड़े कारोबारी की सरेआम हत्या होने के बाद राज्य का व्यापारी वर्ग डर के साए में जी रहा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले जैसे अपराधी किसी से नहीं डरते थे, अब वही हाल अधिकारियों का है. कानून का राज खत्म हो गया है और सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आती.

रोहतास पहुंचे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का नोखा में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जेसीबी से फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे जनप्रतिनिधियों को वोट न दें जिन्होंने उन्हें ठगा है. बिहार में बदलाव लाना अब समय की मांग है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments