लाइव सिटीज, पटना: बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की बीती रात उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. इधर पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हत्यारा दिख रहा है. आखिर कौन थे हत्यारे, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पटना पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
सीसीटीवी में दिख रहा है कि रात के करीब 11 बजकर 38 मिनट पर गोपाल खेमका के घर के बाहर एक कार आकर रुकती है. इस कार से गोपाल खेमका उतरते हैं, चलकर जैसे ही वे अपने घर के गेट पर पहुंचते हैं, वहां मौजूद अपराधी उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाता है. गोली लगने के बाद खेमका वहां गिर जाते हैं और बाइक सवार अपराधी वहां से फरार हो जाता है.
बता दें कि शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक स्थित उनके घर के सामने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई थी. गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अपने घर लौटे थे.
जैसे ही वह अपनी गाड़ी का गेट खोलकर उतर रहे थे, तभी बाइक सवार एक अपराधी ने उनके सिर में गोली मार दी. घटना के बाद खेमका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस पर देरी से आने और लापरवाही करने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि गांधी मैदान थाना घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन फिर भी पुलिस दो घंटे बाद पहुंची है.