लाइव सिटीज, मधुबनी : खजौली स्टेशन के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब जानकी एक्सप्रेस ट्रेन पर ओवरहेड इक्विपमेंट टूटने से बिजली का तार गिर गया. गनीमत रही कि ट्रेन चालक ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और गाड़ी रूक गई. जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, वरना बड़ा रेल हादसा हो सकता था.
दरअसल जानकी एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर से खुलकर अपने गंतव्य मनिहारी की तरफ जा रही थी. इसी दौरान खजौली रेलवे स्टेशन के समीप जानकी एक्सप्रेस के इंजन और बोगी पर बिजली का तार टूट कर गिर गया. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
हादसे के संबंध में रेलवे को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और कार्य शुरू किया. वहीं, यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री घंटों रेल से नीचे उतरकर खड़े रहे.
हादसे के बाद जयनगर से सकरी रेलखंड पर सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. नमो भारत ट्रेन समेत दिल्ली-मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. जिससे ट्रेनें कई रेलवे स्टेशनों पर फंसी हुई हैं.