लाइव सिटीज, पटना: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा गुरुवार को राज्य योजना मद से कुल 07 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को योजनाओं की प्रक्रिया को तत्परता से आरंभ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस संबंध में पथ निर्माण मंत्री नवीन ने कहा कि राज्य के नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने की दिशा में बिहार सरकार तत्परता से कार्य कर रहा है। शहर और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र में पथों को चिंहित कर उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इस दौरान सिर्फ नये पथों का निर्माण ही नहीं बल्कि पथों के चौड़िकरण का कार्य, नाला निर्माण कार्य एवं क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मती का कार्य भी शामिल किया गया है। आज 6 जिलों की कुल 7 योजनाओं को स्वीकृती दी गयी है। इन कार्यों को लगभग 70 करोड़ की की लागत से पूर्ण किया जाएगा।
पथ निर्माण मंत्री नवीन ने कहा कि सरकार सुगम यातायात उपलब्ध कराने के साथ-साथ जल निकासी की भी व्यवस्था कराने के प्रति सहज है। बरसात के समय में इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न ना हो इस विषय को ध्यान में रखते हुए नाला निर्माण की योजनाओं को तैयार किया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग जिलों जिलों की चयनित सड़कों को व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है।
पथ निर्माण मंत्री नवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 07 चयनित योजनाओं में मोतिहारी की 2 योजना, वैशाली की एक योजना, गोपालगंज की एक योजना, पूर्णिया की एक योजना, मधुबनी की एक योजना एवं मुजफ्फरपुर की एक योजना शामिल है।
माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य के अलग-अलग जिलों में सड़कों के जीर्णोद्धार के माध्यम से विकास की दिशा में प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बिहार सरकार प्रदेशवासियों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो इसके लिए पूरी तरह से संवेदनशील है।
विदित हो कि पिछले 11 दिनों में माननीय पथ निर्माण मंत्री नवीन द्वारा द्वारा 10 जिलों की 30 योजनाओं को स्वीकृति दी गयी थी। इन जिलों में पटना (11 योजना), मोतिहारी (5 योजना), वैशाली (3 योजना), मुज़फ्फरपुर ( 2 योजना), गोपालगंज ( 2 योजना), मधुबनी ( 2 योजना), सीतामढ़ी ( 2 योजना), सहरसा ( 1 योजना), पूर्णिया ( 1 योजना) और कैमूर ( 1 योजना) शामिल है। वहीं, इन पथों और नाला निर्माण के लिए 195 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गयी है।