HomeBiharBJP दफ्तर में लगे नीतीश और पीएम मोदी के पोस्टर, JDU पहले...

BJP दफ्तर में लगे नीतीश और पीएम मोदी के पोस्टर, JDU पहले ही कर चुकी ये काम

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. इस बीच एनडीए (NDA) का चेहरा बिहार में कौन होगा ये तय हो गया है! क्योंकि बीजेपी (BJP) दफ्तर में सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश के चेहरे पर एनडीए बिहार में चुनाव लड़ेगी ऐसा पोस्टर लगा है.

दरअसल, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए (NDA) ने अपनी एकजुटता का संदेश देने के लिए ये एक बड़ा कदम उठाया है. जदयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त पोस्टर लगाए जाने के बाद अब बीजेपी (BJP) प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जगह दी गई है.

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में लगाए गए बैनरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जगह मिली है. पोस्टरों में ‘सोच दमदार, काम असरदार, फिर एक बार एनडीए सरकार’ जैसे नारे लिखे हुए हैं. इन पोस्टरों से सियासी हलाकों में कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments