HomeBiharबिहार में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, सभी 38 जिलों में भारी बारिश...

बिहार में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, सभी 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 5 दिनों का मौसम?

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून ने फिर से जोर पकड़ लिया है और अब बारिश का सिलसिला तेज हो गया है. राज्य के सभी 38 जिलों के लिए मौसम विभाग ने आज गुरुवार को येलो अलर्ट जारी किया है. अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहने के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को कटिहार, कैमूर और रोहतास जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं शनिवार को गया, नवादा, कैमूर, रोहतास और शेखपुरा में तेज बारिश हो सकती है. इन इलाकों में वज्रपात और तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है.

पिछले 24 घंटों में छपरा का तापमान 35.2°C रहा, जो राज्य में सबसे ज्यादा है. वहीं, बांका सबसे ठंडा रहा, जहां का तापमान 32°C दर्ज किया गया. पटना, भागलपुर, मुंगेर, बेतिया, मुजफ्फरपुर और किशनगंज में रुक-रुक कर बारिश होती रही.

मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वज्रपात और तेज बारिश के समय घरों में या सुरक्षित स्थानों पर रहें. बिना जरूरत के बाहर निकलने से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. विभाग का कहना है कि 7 जुलाई तक बादल, बारिश और ठंडी राहत के साथ राज्य में यही स्थिति बनी रह सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments