HomeBiharबड़ा हुआ मुकेश सहनी का कुनबा, कई युवा VIP में हुए शामिल

बड़ा हुआ मुकेश सहनी का कुनबा, कई युवा VIP में हुए शामिल

लाइव सिटीज, समस्तीपुर: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मिलन समारोह में समस्तीर के कई युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली. बुधवार को बिहार में समस्तीपुर जिले के सरायरंजन के समाजसेवी कुणाल सिंह अपने समर्थकों के साथ मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी में शामिल हुए. इस मौके पर मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में स्वागत किया.

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि कुणाल सिंह संघर्षशील युवा हैं और यह बड़ी प्रसन्नता की बात है कि उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत वीआईपी से करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि ये युवा हैं और किसानों के हक और अधिकार की आवाज को बुलंद करते रहे हैं.

मुकेश सहनी ने कहा कि इनके पिता भी किसान हैं लेकिन इनकी समाजसेवा में सक्रियता शुरू से रही है. इनके आने से वीआईपी पार्टी मजबूत होगी और चुनाव में उस इलाके में नई ताकत से उभरेगी। वीआईपी प्रमुख ने कहा कि पार्टी में सभी जाति, समाज और वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं. आज स्थिति यह है कि किसान की आवाज बुलंद करने वाले वीआईपी से जुड़ रहे हैं, जबकि सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलती है. आज किसान की बात कोई नहीं करता, जबकि सच यह है कि जब तक किसान तरक्की नहीं करेंगे तब तक देश तरक्की नहीं कर सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments