HomeBiharदिव्यांगों को हर महीने देंगे 1500 रुपये', तेजस्वी यादव का वादा, मांगा...

दिव्यांगों को हर महीने देंगे 1500 रुपये’, तेजस्वी यादव का वादा, मांगा CM बनाने के लिए आशीर्वाद 

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के बापू सभागार में राज्यव्यापी दिव्यांग अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिव्यांग जनों से उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो एक महीने के अंदर आपको बदला हुआ बिहार नजर आने लगेगा. साथ ही दिव्यांगों को भी योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस दौरान दिव्यांगजनों के लिए 15 वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो दिव्यांगों को प्रति माह 1500 रुपये पेंशन देंगे. साथ ही इसमें सालाना 200 रुपये की बढ़ोतरी करेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि सबसे पहले दिव्यांग जनों के लिए समर्पित मंत्रालय और आयोग का गठन किया जाएगा. पूरे बिहार में ग्राम पंचायत के चुनाव में दिव्यांगों को अलग से आरक्षण की भी व्यवस्था करेंगे. सरकारी नौकरी में जो बैकलॉग दिव्यांग आरक्षण है, उसको एक महीने के अंदर पूरा करेंगे और दिव्यांगों को फौरन नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू करेंगे.

साथ ही दिव्यांगों के लिए अलग खेल ग्राउंड बनाएंगे, जहां विभिन्न तरह के खेल को खेलेंगे और अगर खिलाड़ी के रूप में वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल भी मिलेगा. वैसे दिव्यांग खिलाड़ियों को हम सरकारी नौकरी भी देने का काम करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments