लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है. लगातार रैलियों और बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी इस देश की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जिसकी कथनी और करनी कोई अंतर नहीं है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल एक संगठन की बैठक मात्र नहीं है बल्कि एक संकल्प सभा है, उस संकल्प की सिद्धि के लिए, जो बिहार और भारत दोनों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमें लेना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 11 वर्षों में यह सिद्ध किया है कि भारत बदल सकता है और भारत आगे बढ़ सकता है, बशर्ते नेतृत्व सुदृढ़ हो, नीयत साफ हो, नीति स्पष्ट हो और राष्ट्र-हित सर्वोपरि रखा जाएं. हमें यहीं विश्वास बिहार के हर निवासी के दिल तक पहुंचाना है.
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के समाजवाद पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जो लोग गरीबों-शोषितों और वंचितों की बात करते थे, सत्ता में आने के बाद बदल गए. उन्होंने याद दिलाया कि लालू निजी तौर पर कर्पूरी ठाकुर के लिए किन शब्दों का इस्तेमाल करते थे, ये सब लोग जानते हैं. कर्पूरी ठाकुर जी जब विपक्ष के नेता थे और बहुत बीमार चल रहे थे लेकिन विधानसभा में हिस्सा लेने के लिए उन्हें मजबूरी से घर से निकलना पड़ा. कर्पूरी का जीवन अत्यंत सादा था. गाड़ी में उन्होंने अपने सहयोगी शिवानंद पासवान से कहा था कि लालू यादव से पूछो अगर संभव हो तो अपनी जीप से मुझे विधानसभा छोड़ दें लेकिन लालू ने तेल नहीं होने का बहाना बना दिया.