लाइव सिटीज, पटना: बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक आज (बुधवार) पटना में होने जा रही है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बीते मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेगी. कार्यसमिति में 1,200 से अधिक प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे, जो बिहार में पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे.
बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिसमें बिहार के विकास और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जाएगा. इसके साथ ही, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा. दिलीप जायसवाल ने कहा, “लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहेब का अपमान किया है, जो अस्वीकार्य है. हमारी कार्यसमिति इसकी कड़े शब्दों में निंदा करेगी.”