HomeBiharसीएम नीतीश ने मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड का किया उद्घाटन, 1400 करोड़...

सीएम नीतीश ने मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड का किया उद्घाटन, 1400 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण

लाइव सिटीज, पटना: सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी पटना को एक और नए एलिवेटेड सड़क की सौगात दी. सीएम ने सोमवार को इस रोड का उद्घाटन किए. इससे पटना शहर को जाम से निपटने में मदद मिलेगाी. इस एलिवेटेड सड़क की लागत 1400 करोड़ रुपये है.

शहर के मीठापुर-महुली तक नव निर्मित सड़क चालू होने से राजधानी के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात में काफी सहूलियत मिलने वाली है. साथ ही दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में आना-जाना भी अब आसान हो जाएगा. रोज घंटों लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी और समय की बचत होगी.

मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना अंतर्गत भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक एलिवेटेड-सह-एटग्रेड सड़क है. इस सड़क के माध्यम से जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया के लिए सफर आसान हो जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments