HomeBiharफादर्स डे पर तेजस्वी यादव और रोहिणी ने कहा, फरिश्ते तो हमने...

फादर्स डे पर तेजस्वी यादव और रोहिणी ने कहा, फरिश्ते तो हमने देखे नहीं लेकिन 

लाइव सिटीज, पटना: आज फादर्स डे है। नौ बच्चों के पिता और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव को उनके बच्चों ने इस मौके पर विश किया है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पिता को बेहद भावुक अंदाज में शुभकमानाएं दी हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस अवसर पर अपने पिता के साथ बेहद खास तस्वीर शेयर कर हैप्पी फादर्स डे बोला है। तेजप्रताप की ओर से किसी संदेश की सूचना नहीं है।

रोहिणी आचार्या का पिता के प्रति विशेष लगाव झलकता है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पिता के नाम अपने उद्गार शेयर किया है। माता पिता और पति के साथ फोटो शेयर करते हुए रोहिणी आचार्या ने अपने पिता को फरिश्ता करार दिया है। यह बात तो सभी मानते हैं कि लालू प्रसाद के बेटे-बेटियां आज जहां भी हैं उसमें पिता का काफी अहम योगदान है।

रोहिणी आचार्या ने लिखा है, ” फ़रिश्ते तो हमने देखे नहीं, आपको देख यकीन से कह सकती हूँ, बिल्कुल आप जैसे ही होंगे। आपके होने से हमारी दुनिया रौशन है। आप ही हमारी सबसे बड़ी दौलत हैं। आज का दिन सिर्फ आपका है। हैप्पी फादर्स डे पापा।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments