HomeBiharबिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं..' नीतीश कुमार से...

बिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं..’ नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में चुनावी साल में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की.

नीतीश कुमार और चिराग पासवान की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी इस मुलाकात में शामिल रहे. वहीं चिराग पासवान अपने जीजा व जमुई से सांसद अरुण भारती के साथ सीएम आवास पहुंचे थे. इस दौरान चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट किया. दोनों मुस्कुराते नजर आए और नीतीश ने भी गर्मजोशी से चिराग का स्वागत किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे एनडीए गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं. मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि चुनाव परिणामों के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में पीएम मोदी की सोच वाली सरकार एक मजबूत सरकार बनेगी. फिलहाल बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments