लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आज (सोमवार) आंधी-पानी को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 24 जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा और वज्रपात की संभावना जताई गई है. इनमें से 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिन 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है वहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तीन जिले पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में भारी वर्षा के आसार हैं. वहीं अन्य नौ जिले सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा तक की संभावना है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.
इन जिलों के अलावा उत्तर बिहार के गोपालगंज, सारण, सीवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सीतामढ़ी में भी कई जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की वर्षा और कुछ-कुछ जगहों पर मेघ गर्जन एवं वज्रपात की संभावना बन रही है