HomeBiharतेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला, कहा - ऐसी निकम्मी सरकार...

तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला, कहा – ऐसी निकम्मी सरकार अब हमें नहीं स्वीकार

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में चुनाव से पहले वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. आगामी चुनाव में एनडीए का महागठबंधन से मुकाबला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि 20 साल सत्ता में रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और शिक्षा की बदहाली पर बात नहीं करते हैं. मुद्दों पर बात रखने के बजाय उल्टे विपक्ष से सवाल पूछा जाता है. 

तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल से एनिमेटेड वीडियो जारी किया गया. पोस्ट में लिखा गया, “युवाओं को नौकरी नहीं, कामगारों को काम नहीं, अपराध पर लगाम नहीं, पलायन पर कोई रोक नहीं, बेरोजगारों को रोजगार नहीं, बिना घूस दिए होता कोई काम नहीं, ऐसी निकम्मी सरकार अब हमें स्वीकार नहीं, 20 वर्षों की भाजपा-जदयू सरकार अब बिहार को स्वीकार नहीं.” तेजस्वी यादव का कहना है कि नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. हर विभाग में भ्रष्टाचार की खुली छूट है. अपराधियों को सरकार का खौफ नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से लूूटपाट किया जा रहा है. एनिमेटेड वीडियो के जरिए कहा गया, “युवाओं को रोजगार नहीं, ये हमको स्वीकार नहीं

सत्ता पक्ष की तरफ से भी विपक्ष पर पलटवार किए जा रहे हैं. जदयू बीजेपी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों के भरोसे चुनाव में उतरने वाली है. दूसरी तरफ लालू यादव के शासनकाल में कानून व्यवस्था और घोटाले का मुद्दा भी उठाया जा रहा है. एनडीए गठबंधन में शामिल बीजेपी का कहना है कि चारा घोटाले से लालू यादव ने जमीन घोटाला करने के लिए तेजस्वी यादव को रास्ता दिखाया. राजद पर हमला बोलते हुए कहा गया कि आम जनता की बेहतरी से तेजस्वी यादव को क्या वास्ता.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments