HomeBiharCM नीतीश ने दी भागलपुर को 208 करोड़ की सौगात, 48 योजनाओं...

CM नीतीश ने दी भागलपुर को 208 करोड़ की सौगात, 48 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

लाइव सिटीज, भागलपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर दौरे पर हैं. जहां उन्होंने 48 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें 32 योजनाओं का उद्घाटन और 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. सीएम ने भागलपुर प्रमण्डल की 6 योजनाओं और कहलगांव प्रमंडल की 4 योजनाओं का किया उद्घाटन किया. इसके अलावे ग्रामीण विकास विभाग की 5, कृषि विभाग की 3 और पंचायती राज विभाग की 2 योजनाओं का भी शुभारंभ किया गया है.

सीएम नीतीश ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग और योजना एवं विकास विभाग की तीन योजना, ग्रामीण विकास विभाग की 9 योजना, लघु जल संसाधन विभाग की 3 योजना और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की एक योजना शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने इंडोर स्टेडियम परिसर में लगे शिलापट्ट का भी अनावरण किया.

मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह 11 बजे के आसपास भागलपुर हवाई अड्डा पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से सैंडिस कंपाउंड के इंडोर स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत चल रहे बैडमिंटन गेम के गर्ल्स के फाइनल गेम को देखा. यहां सीएम ने खिलाड़ियों से संवाद भी किया. उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments