HomeBiharनवगछिया में मृतक व्यवसायी के परिजनों से मिले तेजस्वी यादव, बोले-डर के...

नवगछिया में मृतक व्यवसायी के परिजनों से मिले तेजस्वी यादव, बोले-डर के साये में जी रहे व्यवसायी  

लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नवगछिया में किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता के परिवार से मुलाकात की. विनय गुप्ता की 4 मई की रात हत्या कर दी गई थी.तेजस्वी ने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस हत्या से वे बेहद मर्माहत हैं और यह घटना राज्य में बढ़ते अपराध की गंभीर स्थिति को दर्शाती है. जांच के नाम पर बिहार पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है

तेजस्वी यादव ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि नवगछिया के मेन बाजार में दिनदहाड़े व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या कर दी जाती है. अपराधियों की गतिविधियां सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस तत्परता दिखाती और सीसीटीवी फुटेज का समय रहते विश्लेषण करती तो अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता था.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नवगछिया में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिससे व्यवसायी वर्ग खासा डरा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के वैश्य समाज के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और कुछ तो पलायन करने को भी मजबूर हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री के अधीन है ऐसे में उन्हें पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश देने चाहिए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य की पुलिस को शराबबंदी अभियान में झोंक दिया गया है. जहां वह अक्सर वसूली जैसे कार्यों में लिप्त रहती है. ऐसे में संगीन अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस के पास न तो समय है और न ही इच्छाशक्ति. उन्होंने कहा कि हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने वाले बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments