HomeBiharबिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, 21,391 अभ्यर्थी चयनित

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, 21,391 अभ्यर्थी चयनित

लाइव सिटीज, पटना: बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है. इस प्रक्रिया में 86 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा दी थी, जिसमें से 21,391 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रक्रिया का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया.

केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट [https://csbc.bihar.gov.in](https://csbc.bihar.gov.in) पर देख सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक अपने आवंटित इकाई में शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि, जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, पहचान-पत्र जैसे दस्तावेजों के साथ योगदान देना होगा.

बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) के लिए कुल 21,391 पदों पर भर्ती की गई है. इसमें 10,205 पुरुष, 11,178 महिलाएं और 8 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है.

चयनित उम्मीदवारों को 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक अपने संबंधित प्रशिक्षण केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा. साथ ही उन्हें आवश्यक दस्तावेजों को लेकर जाना होगा. वहीं बिहार पुलिस 19,958 अभ्यर्थी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP)1,433 अभ्यर्थी का चयन हुआ है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments