HomeBiharतेजस्वी यादव ने कहा -हम साथ हैं' 'जंग में जाने की इजाजत...

तेजस्वी यादव ने कहा -हम साथ हैं’ ‘जंग में जाने की इजाजत दें

लाइव सिटीज, पटना: पहलगाम में आतंकी हमले का बदला हिंदुस्तान की सेना ने पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों को तबाह करके ले लिया है. मंगलवार (6 मई) की देर रात भारतीय सेना ने हवाई हमले किए. आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल से हमला कर उसे बर्बाद कर दिया गया. इसको लेकर बिहार के सियासी दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया के साथियों से हाथ जोड़कर विनम्र प्रार्थना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों की रिपोर्टिंग करते वक़्त वो भारत सरकार के दिशा-निर्देशों और नियमों का अनुपालन कर संवेदनशीलता, सावधानी और जिम्मेदारी का परिचय दें. हमलोगो पूरा साथ दे रहे हैं, आपलोग भी साथ दें.

कुछ चैनल तो Views पाने के लिए एनिमेटेड वीडियो और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से अलग ही पत्रकारिता कर रहे हैं. सरकार ने विशेष रूप से वास्तविक समय और संवेदनशील स्थलों के अलावा ऐसे दृश्यों के प्रसार, तथा चल रही सैन्य कार्रवाइयों से संबंधित “सूत्रों के हवालों तथा स्रोत-आधारित” सूचना के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है

तेजस्वी यादव ने सेना के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि सेना के लोग देश की रक्षा कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द आतंकवाद का सफाया हो जाए. साथ ही मीडिया से भी संवेदनशील होकर पत्रकारिता करने की अपील की.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments