लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। चुनाव की आहट सुनाई देने लगी थी। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की खबरों में वह आहट दब भी गई। लेकिन, अब पीएम मोदी के बिहार दौरे की तैयारियों ने चुनावी चर्चा को भी जिंदा कर दिया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पीएम मोदी के बिहार दौरे की तैयारियां जोरों पर है. प्रधानमंत्री एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम है. इसको लेकर स्थल निरीक्षण किया गया है. रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार सहित जिले के कई वरीय अधिकारियों ने बिक्रमगंज के करियवा बाल, पटेल महाविद्यालय घोसिया खुर्द, वरना मोड़ सलेमपुर, जमुआ खेल मैदान सहित गोडारी में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया
प्रधानमंत्री का रोहतास जिले में इस बार कार्यक्रम है. ऐसे में रोहतास जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा है. डीएम-एसपी ने उक्त स्थल पर ही अधिकारियों के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से समीक्षात्मक रूप से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने सभा स्थल, मंच एवं हेलीपैड के निर्माण के लिए भी बारीकी से निरीक्षण किया. उक्त स्थलों पर पदाधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर भी विचार-विमर्श किया गया. प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे की मजबूती के लिए बैरिकेडिंग, मंच स्थल, वाहन पड़ाव, समतलीकरण सहित अन्य सभी तैयारियां की जानी हैं. कार्यक्रम स्थल पर भीड़ पर नज़र रखने के उद्देश्य से चयनित स्थल के चारों ओर वॉच टावर का निर्माण किया जाएगा.