लाइव सिटीज, पटना: बिहार के आठ जिलों में आज (मंगलवार) तेज हवा के साथ वर्षा की चेतावनी दी गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. हल्की या मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं. वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
वहीं कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां सूखा रहने वाला है. पटना, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और भभुआ में आज तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. कुछ जिलों में पारा 40 के पार तक जा सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे राज्य में गर्मी बढ़ेगी. कल (बुधवार) प्रदेश के पूर्वी इलाके के 4-5 जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में तापमान बढ़ेगा. गुरुवार से लेकर अगले पांच दिनों तक किसी भी जिले में वर्षा की कोई चेतावनी नहीं है.