लाइव सिटीज, पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर बेरोजगारी और पलायन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “राज्य में अति पिछड़ों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. शासन प्रशासन के माध्यम से अति पिछड़ा समाज के लोगों को जेल में डाला जा रहा है
तेजस्वी यादव राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की पटना में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, “बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर रखा है. बीजेपी की तरफ से हाईजैक होने का प्रमाण मुख्यमंत्री की सभाओं में नजर आ जाता है. मुख्यमंत्री को इधर-उधर नहीं जाने का स्पष्टीकरण देना पड़ता है.” नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जदयू भी कुछ लोगों के माध्यम से चलाई जा रही है. ऐसे लोग बीजेपी की राजनीति को मजबूती देने में लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा, “बिहार में अति पिछड़ा समाज के किसी भी नेता को अच्छा विभाग नहीं दिया गया. अति पिछड़ों को केवल ठगने का काम किया गया है.” उन्होंने पूछा कि बिहार में कितने डीएम और एसपी अति पिछड़ा समाज के हैं. सरकार को आंकड़े पेश करने चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं. सरकार रिटायर्ड पदाधिकारियों के भरोसे चल रही है.” केंद्र सरकार के जाति जनगणना कराए जाने की घोषणा पर भी उन्होंने टिप्पणी की.