HomeBiharबिहार में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे 3 लोगों की...

बिहार में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे 3 लोगों की मौत, ट्रक और स्कॉर्पियो में हुई टक्कर

लाइव सिटीज, सीतामढी: सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सभी शादी समारोह से लौट रहे थे. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दरअसल, रविवार अहले सुबह तकरीबन 4 बजे रामपुर हरि थाना क्षेत्र के रामपुर हरि पेट्रोल पंप से उत्तर (NH 77) पर बड़ा हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जा रही थी. इसी दौरान मुजफ्फरपुर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई.

बताया जा रहा है कि पटना से स्कॉर्पियो पर सवार होकर बोंखरा प्रखंड के हरी नगर गांव निवासी राजू कुमार अपने परिवार के साथ घर आ रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. जिसमें 22 वर्षीय राजू कुमार (पिता उमेश मंडल), 48 वर्षीय पार्वती देवी (पति उमेश मंडल) और सरोज कुमार की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments