लाइव सिटीज, मोकामा: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंहको मुंगेर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया है. शनिवार को सुनवाई करते हुए विशेष न्यायालय के न्यायाधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह सहायक सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार पंकज ने साक्ष्य के अभाव में बाहुबली नेता बरी कर दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले में सुनवाई हुई थी.
अभियोजन पक्ष अनंत सिंह के खिलाफ आरोप को साबित करने में विफल रहा है. इस मामले में अनंत कुमार सिंह सहित 80-100 समर्थक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन आरोप पत्र सिर्फ अनंत कुमार सिंह के विरुद्ध समर्पित हुआ था.
सुरक्षा कारणों से केन्द्रीय कारा बेऊर पटना में बाढ़ थाना कांड संख्या 389/2019 में सजावार बंदी और बिहार में ‘छोटे सरकार’ नाम से मशहूर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह की न्यायालय में संदेह उपस्थित नहीं हुआ. न्यायालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्णय सुनाया, जबकि इसके पूर्व बयान अभियुक्त के प्रारुप में अनंत कुमार सिंह ने अपने उपर लगाए गए आरोप को निराधार बताया था, जो केन्द्रीय कारा पटना से न्यायालय में प्राप्त हुआ था