लाइव सिटीज, पटना: अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किये हैं। डॉ० एस० सिद्धार्थ ने कहा है कि बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण जल्द से जल्द करवाया जाय आदेश जारी। पुस्तकों का वितरण आज से शुरू कर दिया गया है। आदेशानुसार पुस्तक वितरण कार्यक्रम 2 मई तक चलेगा।
अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ के द्वारा जारी किये गये पत्र के अनुसार राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षाएं 1 अप्रैल, 2025 से प्रारंभ हो गई है। इस क्रम में बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लि० द्वारा राज्य के सभी प्रखंड संसाधन केन्द्रों पर समग्र शिक्षा 2025-26 के अंतर्गत वर्ग 1 से 8 तक की पाठ्य पुस्तकें पहुंचा दी गयी हैं। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के द्वारा पुस्तकें विद्यालयों तक पहुंचा दी जाएँ। इन पाठ्य पुस्तक वितरण का कार्य दिनांक 28 अप्रैल से 02 मई के बीच निम्नवत् किया जाय।
निर्देश के अनुसार 28 अप्रैल से 02 मई तक राज्य के सभी विद्यालयों में प्रासंगिक पाठ्य पुस्तकों का वितरण समारोह का आयोजन कर किया जायेगा। समारोह में बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों को और अन्य जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय और उनकी उपस्थिति में वितरण का कार्य किया जाय।” वितरण कार्य का डॉक्यूमेंटेशन अलग पंजी संधारित कर लिया जाय। वितरण समारोह की साफ-सुंदर तस्वीरें भी जिला स्तर पर संधारित कर रखी जायें।
दिनांक 28 अप्रैल से 02 मई तक चलने वाले इस पाठ्य-पुस्तक वितरण समारोह का प्रतिवेदन जिला स्तर पर समेकित कर टेक्सटबुक कार्यालय को प्रतिदिन संध्या 5 बजे के पहले उपलब्ध कराया जाय। वितरण के दौरान पाठ्यपुस्तकों की गुणवत्ता को भी देख लिया जाय। यदि पाठ्यक्रम के पुस्तक गुणवत्ता के मानक के अनुरूप न हो तो इसकी सूचना भी जिला मुख्यालय एवं बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लि0, पटना को अविलम्ब भेजी जाय।