HomeBiharसम्राट चौधरी ने कहा- लालू परिवार ने पासी समाज को जेल भिजवाने...

सम्राट चौधरी ने कहा- लालू परिवार ने पासी समाज को जेल भिजवाने का काम किया, गद्दारी करना इनका काम

लाइव सिटीज, पटना: तेजस्वी यादव ने ताड़ी का राग छेड़कर बिहार के शराबबंदी कानून पर बहस का आगाज कर दिया है। पटना में पासी समाज के सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने शराबबंदी कानून लाकर ताड़ी का व्यवसाय करने वाले दलित और पिछड़े समाज के हजारों लोगों को जेल भेज दिया। उनकी सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर कर दिया जाएगा। इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भड़क गए हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी लपेटे में ले लियाा है।

पटना में सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी का मतलब ही है अपराधी, उनका परिवार पहले कानून बनाकर जेल भेज देता है और तब कहता है कि छुड़ा देंगे। लेकिन जब कानून बन रहा था तब क्यों चुप थे। उस समय विरोध क्यों नहीं किया। लालू परिवार ने कानून बनाकर पासी समाज के लोगों को शरबबंदी की आड़ में जेल भेजवाने का काम किया। उस समय तो ये लोग ही सरकार में बैठे थे। अब शराबंदी का विरोध कर रहे हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी पूर्ण रूप से शराबबंदी का समर्थन करती है। नशाबंदी का कानून जो नीतीश कुमार ने बनाया है उसे पूर्ण रूपेण लागु किया जाएगा। कहा कि नीरा उद्योग को आगे बढ़ाने क लिए उद्योग की तरह विकसित किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से नीरा उद्योग को आगे बढ़ाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि यही लालू यादव और उनके परिवार के लोगों का चरित्र है जो समय सयम पर उजागर होता रहता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments