HomeBiharकार्यकर्ता सम्मेलन में बोले तेजस्वी- वक्त कम है, नीतीश सरकार को उखाड़...

कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले तेजस्वी- वक्त कम है, नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है, पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

लाइव सिटीज, पटना: तेजस्वी ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है और अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से कहा है कि 2025 के चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के संदेश को जनजन तक पहुंचाना है। तेजस्वी यादव ने पहलगाम की आतंकी वारदात में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेजस्वी यादव की यह संदेश मायने रखता है।

नेता प्रतिपक्ष ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा, अब समय आ गया है कि जनता बदलाव लाए। लालू जी की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाएं और एक नई शुरुआत करें।

बिहार की जनता ने 20 सालों तक राज्य और 11 सालों तक केंद्र की सरकार को देखा है। इसके बावजूद बिहार आज देश का सबसे गरीब राज्य है। यहां से सबसे ज्यादा पलायन होता है, बेरोजगारी चरम पर है और किसान सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। ना कोई उद्योग है, ना व्यापार, जिससे लाखों लोग रोजी-रोटी की तलाश में बाहर जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments