HomeBiharजेडीयू नेता के बेटे की शादी में शामिल हुए निशांत कुमार, सिर...

जेडीयू नेता के बेटे की शादी में शामिल हुए निशांत कुमार, सिर पर पगड़ी बांध किया मेहमानों का स्वागत

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार इन दिनों सार्वजनिक जीवन में पहले से कहीं ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। जहां पहले वे मीडिया और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखते थे, वहीं अब वे न सिर्फ जेडीयू नेताओं के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, बल्कि मीडिया से संवाद भी कर रहे हैं।

निशांत कुमार सोमवार को पटना में जेडीयू एमएलसी संजय गांधी के बेटे मधुर गांधी की शादी समारोह में पहुंचे। समारोह में उन्होंने पारंपरिक अंदाज में सिर पर पगड़ी बांध रखी थी और मेहमानों का स्वागत करते हुए नजर आए। यह पहला मौका था, जब वे इस तरह किसी पारिवारिक सामाजिक आयोजन में इस भूमिका में दिखे।

इससे पहले 15 अप्रैल को मधुर गांधी और नेहा की सगाई के मौके पर भी निशांत कुमार अपने पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपस्थित थे। इस दौरान जब निशांत कुमार से मीडिया ने सीएम को लेकर सवाल किया था, तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि पापा ही एनडीए के सीएम हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए को वोट करने की अपील भी की थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments