लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए सरकार खुशखबरी लेकर आयी है. नीतीश सरकार में जल्द ही 10 विभागों में खाली पदों पर बहाली होने जा रही है. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सोमवार को मुख्य सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
विभागों के स्तर पर दी गई प्रस्तुतिकरण के माध्यम से यह बात सामने आई कि 10 विभागों खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, कृषि, लघु जल संसाधन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, सहकारिता, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा गन्ना उद्योग विभागों में पद खाली है.
अलग-अलग पदों की 49 हजार 591 रिक्तियां मौजूद हैं. मुख्य सचिव ने खाली पदों को शीघ्र भरने का निर्देश दिया है. इन विभागों की 14 हजार 968 पदों को भरने की रिक्तियां संबंधित आयोगों को भेज दी गई है. सात निश्चय-2 के अंतर्गत विभागों में यह बहाल की जा रही है.