HomeBiharबिहार में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, बाइक से अपराधियों ने पीछा किया...

बिहार में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, बाइक से अपराधियों ने पीछा किया और आभूषण का बैग लूटकर मार दी गोली

लाइव सिटीज, रोहतास: रोहतास में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. आलम यह है कि जिले में हत्या, लूट, दुष्कर्म जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के गंज भड़सरा बाजार का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी का पहले बाइक से पीछा किया और फिर गोली मार दी.

मिली जानकारी के मुताबिक दिनारा थाना क्षेत्र के गंज भड़सरा में एक आभूषण कारोबारी प्रिंस कुमार सेठ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. वही बाइक सवार अपराधी कारोबारी का गहना वाला झोला भी छीन कर फरार हो गए हैं. गहने की कीमत कितनी थी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार शाम 7:00 बजे गंज भरसरा से दुकान बंद कर आभूषण दुकानदार प्रिंस कुमार अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनकी बाइक का पीछा किया और 2 गोली दाग दी. अपराधी आभूषण का झोला छीनकर भाग गये. स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल को पास के ही एक निजी अस्पताल ले पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान ही प्रिंस कुमार सेठ की मौत हो गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments