लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल(RJD) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट कर लिखा कि ये 74 साल का तथाकथित ‘युवा’ बिहार को है ले डूबा, कोरोना में महीनों बाहर निकल ना पाया, कभी महिलाओं को बेइज्जत किया, तो कभी है युवाओं को गरियाया, सुशासन सुशासन रटते रहे पर, हर क्षेत्र में बिहार को है फिसड्डी बनाया.
पोस्ट में आगे लिखा कि कभी अनाप-शनाप बकते हैं, तो कभी अशोभनीय बातों से सबको लज्जित करते हैं, कब क्या कर देंगे, क्या कह देंगे, यह डर उनकी पार्टी में ही है समाया, दिमाग और जुबान नहीं दे रहा है साथ, फिर भी आजीवन चाहते हैं कुर्सी अपने पास, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अफसरशाही का लगातार होता है प्रहार, त्राहिमाम जनता कह रही है बस भी करो कुर्सी कुमार, अबकी बनाएंगे बिहारी युवा की सरकार, अबकी बनाएंगे तेजस्वी सरकार.
इससे पहले शनिवार को ही आरजेडी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक और वीडियो पोस्ट कर नीतीश सरकार को घेरा था. पोस्ट में लिखा था डबल इंजन की सरकार के चौपट राज का ये है प्रमाण, सहरसा में भूंजा दुकानदार निर्मल शाह का सिर काटकर ले गए अपराधी, परिजनों ने धड़ देखकर मृतक की पहचान, अचेत हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चौपट राज झेल रहा है बिहार.