HomeBiharनीतीश कुमार सुबह सुबह पहुंचे ललन सिंह के घर, जानें क्यों

नीतीश कुमार सुबह सुबह पहुंचे ललन सिंह के घर, जानें क्यों

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के पटना स्थित आवास पहुंच गए. वे सुबह सुबह अपने काफिले के साथ ललन सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे. सीएम नीतीश का अचानक से ललन सिंह के घर जाना अब सियासी चर्चा का विषय है.

उनका ललन सिंह के यहां जाना ऐसे समय में हुआ जब इसी सप्ताह पीएम मोदी का बिहार दौरा होने वाला है. ऐसे में नीतीश कुमार और ललन सिंह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

आपको बता दें कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी आगमन ‘पंचायती राज दिवस’ समारोह में भाग लेने को ले कर हो रहा है. मोदी कैबिनेट में ललन सिंह पंचायती राज मंत्री हैं. ऐसे में ‘पंचायती राज दिवस’ पर पीएम मोदी का बिहार दौरा पूरी तरह सफल हो, इसकी बड़ी जिम्मेदारी ललन सिंह के ऊपर है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments